Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-गुर्जर समाज ने मिहिर भोज की जयंती मनाई।

वीरधरा न्यूज। चित्तौड़गढ़ @ श्री लक्ष्मण परालिया।

चित्तौड़गढ़। विदेशी आक्रान्ताओं से भारत की रक्षा करने वाले, दुनिया के महानतम सम्राट आदिवराह सनातन धर्मरक्षक कन्नौजपति गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती 30 अगस्त को गुर्जर समाज द्वारा सैंती देवनारायण मंदिर पर मनाई गई।
इस अवसर पर कमल सतखण्डा ने समस्त गुर्जर समाज से सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर आज का दिन दीपावली के जैसे एक उत्सव के रूप में मनाने एवं इनकी तस्वीर को घर-घर में रख कर उसकी पूजा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मिहिर भोज दुनिया के महानतम सम्राट थे जिनके 36 लाख सैनिक, 90 हजार घुड़सवार, 7 हजार हाथी उनकी सेना में शामिल थे।
इस मौके पर गुर्जर समाज के किशनलाल गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, पार्षद मुन्नालाल गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, हरिराम गुर्जर, राजेश गुर्जर, परमेश गुर्जर, दिनेश गुर्जर, दुगे्रश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, दीपक गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!