वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।चिकारड़ा के केरिया भेरू मंगरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर स्थल पर भादवी बीज के उपलक्ष में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी में सरपंच रोड़ी लाल खटीक द्वारा बताया गया कि बाबा रामदेव मंदिर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकारड़ा मठ महंत भोलागिरी स्वामी थे। कार्यक्रम के अंतर्गत भजन कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। इससे पूर्व सभी ग्राम वासियों ने मिलकर बाबा रामदेव का जुलूस निकाला। भजन संध्या में कलाकारों की लड़ी में डांसर निशा, पूजा थी वही रघुवीर सेन पार्टी नें अपने महंगे कलाकारों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों की प्रस्तुति या सुनने के लिए देर रात तक जमे रहे। इस मौके पर चिकारड़ा मठ महंत भोला गिरी, पुजारी राधेश्याम सरगरा, सरपंच रोड़ी लाल खटीक, वार्ड पंच किशन लाल खटीक, लक्ष्मी लाल गुर्जर, मदन लाल नायक, पुष्कर खटीक, लालचंद सालवी, झमक सेन, रमेश खटीक, भेरू लाल खटीक के साथ राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।