Invalid slider ID or alias.

डूंगला – देलवास का एक व्यक्ति कुएं पर नहाने पहुंचा पांव फिसलने से कुएं में गिरा, मौत।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला। उपखंड क्षेत्र के ग्राम देलवास में एक व्यक्ति के कुएं में गिरने से मौत हो गई । ग्रामीणों की जानकारी मे सामने आया कि मृतक मनोहर लाल पिता भेरु लाल मीणा उम्र 37 वर्ष उदयपुर स्थित हिंदुस्तान जिंक में लंबे समय से नौकरी करता था। वह 2 दिन पूर्व ही अपने गांव देलवास आया हुआ था। उक्त व्यक्ति के परिवार में पत्नी के अलावा 8 वर्ष के बालक के साथ उसकी 5 वर्ष की बालिका है। घर से अपने कुएं पर नहाने के लिए निकला। कुए पर नहाते समय पाव फिसलने से कुएं में गिर पड़ा। कुए मे गिरने की सूचना पर मृतक का परिवार कुए पर पहुंचा। मृतक की स्थिति देख पुलिस को सूचना दी गई । मृतका की पत्नी अपने पति की यह हालत देखकर आपा खो चुकी और हाल बेहाल हो गई। मृतक के शव को कुएं से निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। शव निकाल कर डूंगला मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिवार जन मनोहर लाल का शव लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन पोस्टमार्टम नहीं होने से घंटों इंतजार करना पड़ा। इधर जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में पिछले 6 सालों से स्वीपर की पोस्ट रिक्त होने से हर बार समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अधिकारी वर्ग के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। 4 घंटे इंतजार के बाद परिजनों ने स्वयं के खर्चे से निजी स्वीपर बुलाकर डॉक्टर के सुपुर्द करते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने की बात कही। इस पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों के सुपुर्द की। पुलिस जांच में जुटी है।

Don`t copy text!