वीरधरा न्यूज । छीपाबड़ौद@ श्री क्रिश जायसवाल।
छीपाबड़ौद। तहसील क्षेत्र के राई ग्राम पंचायत में सोमवार को राजीव गाँधी ग्रामीण खेल का जोरदार तरीके से आगाज हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच मुरलीधर मीणा थे ।
तथा अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान डॉ. मीठा लाल माली ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीबीईओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) प्रेम सिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामकल्याण मेहरा व सेवानिवृत्त व.अ. बाबूलाल मीणा रहे।
स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा व शा.शि. मोहम्मद शाकिर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रही है। जिनमें 6 कबड्डी की, 2 क्रिकेट की व 1 खो-खो की टीम है । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया गया। मुख्यातिथि मुरलीधर मीणा व विशिष्ट अतिथि सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा द्वारा रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रथम मैच कबड्डी राई व रांवा के मध्य हुआ। जिसमें राई की टीम विजेता रही। स्थानीय ग्रामीणों में प्रतियोगिता के प्रति जवरदस्त उत्साह देखा गया। सारा खेल मैदान ग्रामीणों से खचाखच भरा रहा। प्रतियोगिता के बीच-बीच में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा क्रिकेट का मैच करवाया जायेगा तथा बुधवार को कबड्डी का फाइनल मैच होगा। संस्थाप्रधान डॉ. मीठा लाल माली ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सीबीईओ साहब द्वारा सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलवायी। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 01/09/2022 गुरुवार को 1.00 बजे होगा। मंच संचालन स्थानीय विद्यालय के अध्यापक लालचन्द सेन ने किया। प्रतियोगिता में पीईईओ क्षेत्र के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।