वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री लोकेश जणवा।
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्बोरी के गाँव रघुनाथपुरा लंबी स्किन डिसीज वायरस की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क है । शुक्रवार को रघुनाथपुरा में बम्बोरी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर गंगाधर के नेतृत्व में गांव में ग्रामवासियो के सहयोग से पशुओं में फैल रही लंबी स्किन डिसीज वायरस की रोकथाम हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव व लगभग 100 पशुओ को गोट पोक्स वेक्सीन का टीकाकरण किया गया। साथ ही एनिमल टैगिंग द्वारा पशुओं का पंजीयन भी किया।जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव में पशुओं के बाड़े में पशुपालकों ने स्प्रे मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया । ग्राम वासियों को पेम्पलेट का भी वितरण जानकारी दी गई कि पशुओं के लिए क्या करें और क्या नहीं। इसलिए दौरान स्टाफ मौजूद रहा।