Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-सरपंच संघ बनेड़ा ने मांगों को लेकर विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

भीलवाड़ा/बनेड़ा। पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच संघ के अधीन सरपंचों ने विकास अधिकारी गणेश लाल शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि पंचायत राज विभाग एवं राजस्थान के द्वारा सरपंच संघ से पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च 2022 को मांग पत्र पर समझौता किया गया था। लेकिन सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बार बार निवेदन के बाद भी जिन मांगों पर सहमति बन गई थी। उनके आदेश भी जारी नहीं किए। सरपंच संघ ने आहत होकर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक जयपुर में महापड़ाव किया साथ ही समस्त कार्यों का बहिष्कार आंदोलन जारी है। सरकार के साथ वार्ता भी हुई परन्तु मुख्यमंत्री से वार्ता करा कर मुख्य मांगों पर निर्णय होना बाकी है। उक्त मांगों पर अभी तक कोई वार्ता या निर्णय नहीं हो पाया है। जिसे लेकर सरपंच संघ सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु आंदोलन के अग्रिम चरणों अनुसार निर्णय किया गया। ओर सरपंच संघ के सलंग्न मांग पत्र पर सकारात्मक आदेश जारी करवाने की मांग की गई। ओर मांग पुरी नहीं करी गई तो सरपंच संघ द्वारा किये जाने वाले आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। और आंदोलन आगामी चरणों में भी जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच संघ बनेड़ा के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत डाबला सरपंच प्रद्युम्न सिंह राठौड़ विष्णु देवी लांबिया कला श्यामलाल शर्मा बल्दरखा रामदयाल ओझा कासोरिया झुम्मा देवी घरटा ममता सीएम पारीक सालरिया कला भेरु लाल बेरवा निंबाहेड़ा कला सांवरमल सैन मेंघरास इंदिरा देवी लांबिया खुर्द काली देवी बेरा ईश्वर सिंह उपरेडा लीला कुमावत मुंशी शानू देवी कुंडिया कला बालू जाट सरदार नगर आदि सरपंच मौजूद थे।

Don`t copy text!