Invalid slider ID or alias.

बबराणा-बडगांव बांध छलकने पर आकोला बेडच नदी में पहुंचा पानी, देखने उमडा जनसैलाब, क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर।

वीरधरा न्यूज़।बबराणा@ श्री दीपक दाधीच।

बबराणा। चार साल बाद आकोला क्षेत्र का सबसे बडा बडगांव बांध भरने व रपट चलने से किसानों में खुशी की लहर छाई, बडगांव बांध व आकोला बेडच नदी देखने उमडा जनसैलाब।
1 अक्टूबर 2019 के बाद फिर बड़गांव बांध छलका, जिसका पानी आकोला बेडच नदी में आने पर महिलाओं द्वारा गंगा माता को चूनर (चुन्नी) ओढा कर पूजा अर्चना की, वहीं बहते पानी को व नदी को देखने ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पडा, बेडच नदी की पुलिया पर आसपास क्षेत्रों से व स्थानीय लोगों का हुजूम नजर आया। वहीं आकोला जवाहरनगर आनेजाने के अन्य सारे रास्ते बंद हो गये। छोटे-छोटे तीनों पुलिया पर पानी आने से आवागमन बंद हो गये, बेड़च नदी के बडे पुलिया पर ही आवागमन हो रहा है।

Don`t copy text!