Invalid slider ID or alias.

थाना शम्भपुरा की त्वरीत कार्यवाही घोड़ी चौरी मामले में 48 घंटे में घोड़ी से बरामद, तीन अभियुक्त व घौडी को खरिदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

शंभूपुरा। थाना शम्भूपुरा पर प्रार्थी पुरण पुरी पिता शंकर पुरी निवासी सावा थाना शम्भ्पुरा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की, मेरी सफेद रंग की घोडी जिसकी किमत करिब एक लाख रूपये है जो हमेशा की तरह सावा की गौ चरनोट में चराई के लिए गई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। प्रकरण दर्ज कर राजन दुष्यन्त, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में व कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व धर्माराम गिला, वुत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सुपरविजन में थाना पर पतैरशी माल मुल्जिमान करने हेतु शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जिस पर टीम ने आसूचना संकलित करते हए त्वरित अनुसंधान कर चौरी की घटना करने वाले मुल्जिम रघुवीर उर्फ रवि तेली पिता छोगा लाल तेली उम्र 23 साल निवासी सावा थाना शम्भूपुरा, गोवीन्द पुर्बिया पिता बद्री लाल पूर्बिया उम्र 22 साल निवासी सावा थाना शम्भपुरा, मुजिब खां पिता मकबुल खां जाति पठान मुसलमान निवासी खेड़ा बनेष्ठी (विलायती खेड़ा) थाना शम्भूपुरा को गिरफ्तार कर दो दिन का पीसी. रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण का माल मशरूका घोड़ी को मुल्जिमान की सुचना पर देवास (एमपी) से बरामद कर खरिददार अंकित पिता लक्षमण सिंह गाङरी उम्र 22 साल निवासी राजेदा थाना भौरास जिला देवास मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोडींग टेम्पो को जब्त किया जाकर चारो मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है। जिनसे अन्य चौरियो के बारे में पुछ्ताछ की जा रही है।

Don`t copy text!