Invalid slider ID or alias.

डुंगला- इंद्र की हत्या को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति के संगठन ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला। जालौर जिले में छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की शिक्षक द्वारा जातीय भेदभाव के कारण निर्मम हत्या सहित प्रदेश में आए दिन दलितों पर होने वाले अत्याचार को लेकर समस्त अनुसूचित जाति जनजाति संगठन डूंगला द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में आपके नेतृत्व में जब सरकार ने शपथ ली थी तब दलित समाज के लोगो ने महसूस किया था कि दलितों पर अत्याचारों में कमी आएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुछ दिनों पहले पाली जिले के जितेंद्र कुमार मेघवाल की एक समुदाय विशेष के लोगों ने कैवल मूछ रखने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उनके परिवार को सरकार न्याय देने में असफल रही, जबकि उदयपुर की घटना में आपने त्वरित एक्शन लिया। यह आपके द्वारा दलित समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, जो संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । जालौर जिले में संत रवीनाथ को आत्महत्या हेतु मजबूर किया एवं दूसरी बड़ी घटना मासूम छात्र इन्द्रकुमार को केवल पानी का मटका छू लेने मात्र से स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा पीट – पीट कर हत्या कर दी गई। साथ पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर समुदाय के लोगों को परेशान किया गया और आश्वासन मात्र से मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया। जो राजस्थान मेघवाल परिषद कदापि समझौता नहीं करता। जब देश आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव मना रहा है और प्रदेश में आपके राज में दलितों पर आए दिन जंगलराज की तरह अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। हमारा संगठन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है और आपकी सरकार से मांग करता है की पीडित परिवार को ₹ 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, साथ ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय अन्यथा हमें मजबूरन प्रदेश व्यापी जन आंदोलन करना पड़ेगा। उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। भविष्य में इस प्रकार की घटना का दोहराव न हो इसके लिए कड़े कानून की मांग संगठन करता है।
इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के रामेश्वर लाल, सुरेश चंद्र, भागीरथ, नक्षत्र मल , उदय लाल, प्रकाश चंद्र, दिनेश, रामलाल के साथ संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!