Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-1.660 किलो अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल से 01 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम को जप्त किया। अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना निंबाहेड़ा इंचार्ज नारूलाल द्वारा नीमच चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड थाने के सामने की जा रही नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक हीरो स्पलेंण्डर मोटर साईकिल आती दिखी। मोटर साईकिल चालक नाकाबंदी को देखकर मोटर साईकिल को वापस घुमा भागने लगा जिसे नाकाबंदी में लगे नारूलाल व पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल सुंदरपाल, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, हरविंदर सिंह, विधाधर ढाका व देवीलाल द्वारा मोटर साईकिल के आगे सरकारी वाहन बोलेरो लगाकर बामुश्किल रोका गया। मोटर साईकिल की नियमानुसार तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल के एयर क्लीनर में एक प्लास्टिक की थैली मे भरी हुई 1 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम मिली।
अवैध अफीम परिवहन मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त कर आरोपी कालीया खेडा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर(एम.पी) निवासी विरेन्द्र सिंह पिता प्रेम सिंह जाति सौंधिया राजपूत को गिरफ्तार किया जाकर थाना सदर निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। जप्त अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!