वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस गांव बिजयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे- मुन्ने बालकों द्वारा प्रभात फेरी के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि राव नरेंद्र सिंह शक्तावत व बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ज्ञान मल खटीक ने की। प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया ग्राम पंचायत बिजयपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरपंच श्याम लाल शर्मा व राव नरेन्द्र सिंह शक्तावत ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सरपंच श्याम लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है नई पीढ़ी की देश के प्रति अधिक जिम्मेदारी है। इसको समझना है और इसे बचाए रखने का प्रयास करना है क्योंकि हमे आजादी की बडी कीमत चुकाकर देश के वीर-विरांगनाओं के बलिदान से प्राप्त हुई है। देश की जनता ने घर-घर तिरंगा महोत्सव में भाग लिया है इस गौरवशाली इतिहास को अपने हृदय में संजोकर रखना है, संस्कार को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाना है। बिजयपुर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उचित व्यक्ति को मिले इस हेतु प्रयास जारी है। उन्होंने बालको से कहा कि वह अच्छी शिक्षा लेकर गांव का देश मैं नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों मे बंशीलाल मूंदड़ा, प्रहलाद लड्ढा, घनश्याम उपाध्याय किरण सिंह शक्तावत मिट्ठू लाल जैन, राजेंद्र कुमार, गुलाम फारुख, ओम प्रकाश सोनी, भगवान लाल माली, पप्पू जाट, उप सरपंच रघुवीर सिंह, राजेंद्र कुमार पाराशर बनवारी माली, संजय अग्रवाल, मुकेश खटीक, राधेश्याम गर्ग, बाबूलाल मूंदड़ा, कमलेश तिवारी, राकेश तिवारी, पंडित राकेश शास्त्री, हजारी लाल रेगर पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिजयपुर थाना अधिकारी भगवान सिंह झाला व चिकित्सा अधिकारी डॉ मानवेंद्र सिंह जादौन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा आंगनवाड़ी की महिलाओं व गांव के नागरिकों को नाबालिगो के विवाह में भाग न लेने की शपथ दिलाई।