Invalid slider ID or alias.

जिले के सबसे बड़े गम्भीरी बांध में बढ़ी पानी की आवक, 8 छोटे गेट खोले गए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध के लबालब होने के बाद मंगलवार को पानी की आवक अधिक होने के चलते 8 छोटे गेट खोले गए।
इरीगेशन डिपार्टमेंट के जेईएन राजेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश क्षेत्र में अधिक बारिश के चलते बांध पर पानी की आवक निरंतर बड़ी है जिसके बाद दोपहर 3:30 बजे बांध के आठ छोटे गेट खोले गए हैं जोकि 2.40 मीटर तक खोले गए हैं पानी की आवक अधिक होने के बाद दो छोटे गेट और खुलने की भी संभावना जताई जा रही हैं, इससे पूर्व सायरन बजाया गया जिसके बाद आठ छोटे के खोल दिए गए है।
आपको बता दें कि गंभीरी बांध जिले में कृषि सिंचाई के क्षेत्र में सबसे बड़ा बांध है इसके भरने के बाद से ही जिले भर में खुशी की लहर है वही बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।
बता दे कि गम्भीरी बांध की भराव क्षमा 1942 मिलियन घन फीट है, वही 8 छोटे गेट खोले जाने के बाद प्रति सेकंड 17 हजार एक सो पांच घनफीट पानी की निकासी हो रही है।

जिला कलेक्टर भी पहुंचे बांध पर किया निरीक्षण

बांध के गेट खोले जाने पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल गंभीरी बांध पर पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए, जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में बारिश के मद्देनजर पूरी तरह से अलर्ट रहने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी रहे मोजुद।

Don`t copy text!