Invalid slider ID or alias.

मकराना/नागौर- जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का किया अवलोकन।

वीरधरा न्यूज़।मकराना/नागौर@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। नगर परिषद मकराना द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर मंगलवार को शहर के विजय पैलेस में शिविर प्रभारी व मकराना उपखंड अधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त जेपी बेरवा की अध्यक्षता में नगर परिषद के वार्ड संख्या 37, 38, 39, 40 का शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर का अवलोकन करने केे लिए नागौर जिला कलेक्टर पियूष समारिया भी शिविर स्थल पर पहुंचे। आपको बता दें कि जिला कलेक्टर आने की सूचना जैसे ही नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को हुई तो वे भी शिविर स्थल पर पहुंचे। जहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने एसडीएम को कहां कि आप पट्टों की फाइलो पर साइन नहीं कर रहे हैं। जिस पर एसडीएम एकदम तेस में आ गए और उन्होंने तुरंत ही सभी नगर परिषद के अधिकारियों को बुलाकर उनकी क्लास लेना शुरू कर दी और कहां क्या में पट्टो की फाइलो पर साइन नहीं करता और आप यह बताओ कि आपके पास कितनी फाइल है जो कंप्लीट है और उस पर साइन होना बाकी है। जिस पर नगर परिषद के सभी अधिकारी शांत हो गए। एसडीएम ने कहा कि सभी पट्टों की फाइलों को तैयार करे। उन्होंने यह भी कहां के नियमों के अनुसार ही कार्य होंगे। जिसके बाद नागौर जिला कलेक्टर शिविर स्थल पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनकी टेबल पर जाकर जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने जिला कलेक्टर को आधुनिक बस स्टैंड व जिला चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन की मांग की। जिस पर जिला कलक्टर ने शीघ्र ही नियमानुसार भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरी कर भूमि आवंटित करवाई जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एडवोकेट अब्दुल मतीन द्वारा न्यायालय परिसर में जलभराव की समस्या से कलेक्टर को अवगत करवाया और मांग की है कि न्यायालय भवन के लिए भी भूमि आवंटित की जाए। वही जिला कलेक्टर को मार्बल खान मालिक मोहम्मद अरशद चौधरी ने कहां कि तुरुत फुरुत माता मंदिर की सुरक्षा क्षेत्र से उनकी खदान दूर है, जिसके खनन कार्य केे लिए उन्हें आदेश खनिज विभाग द्वारा दे रखे हैं। लेकिन उन्हें खनन कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। इसलिए उन्होंने अपनी खदान में खनन कार्य करने की भी स्वीकृति मांगी है। वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार प्रत्येक घर का पट्टा बनना चाहिए, जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान नागौर जिला कलेक्टर का साफा पहनाकर नगर परिषद द्वारा अभिनंदन भी किया गया। इस मौके पर उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पार्षद इफ्तेखारूद्दीन गैैसावत, नवरतमल सिंगोदिया, मोहम्मद इरशाद गैसावत, शक्ति सिंह चौहान, मंसूर अख्तर चौधरी आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!