डुंगला-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राउमावि चिकारड़ा में निकाली तिरंगा रैली। 75 फीट लंबे तिरंगे से की शुरुआत।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार क़ो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकारड़ा में तिरंगा रैली निक़ाली गईं। तिरंगा रैली को सरपंच रोड़ी लाल खटीक ने तिरंगा फहरा कर रवाना की। जानकारी मे विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चांदमल बुनकर ने बताया कि राज सरकार के निर्देशानुसार तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से शुरू होकर ग्राम के अकोला गढ़ रोड होती हुई नीम चौक पहुंची जहां से प्रजापत मोहल्ला, निंबाहेड़ा उदयपुर राज्य मार्ग से सांवलियाजी चौराहा पहुंची, सांवलिया जी चौराहा से सांवलिया जी मार्ग पर होती हुई खटीक बस्ती ग्राम की खटीक बस्ती, लखारा बस्ती होती हुई मठ पहुंची जहां से पुनः देव गली होती हुई नीम चौक पहुंची। नीम चौक से अकोला गढ़ मार्क होती हुई विद्यालय परिसर पहुंची। बीच रास्ते में गणपति उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह तिरंगे पर गुलाब की पत्तियों की वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। रैली के साथ ग्राम के जनप्रतिनिधि सरपंच रोडी लाल खटीक के साथ उपसरपंच प्रतिनिधि, वार्ड पंच, विद्यालय का स्टाफ, ग्रामीण जन, गणपत उत्सव समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली में उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भाग किया।
कार्यवाहक संस्था प्रधान चामल बुनकर ने बताया कि रैली में व्याख्यता रमेश चन्द्र स्वर्णकार, भैरुलाल जटिया, मुकेश मीणा अध्यापक प्रेमचन्द जाट, राम लाल जाट, शारिरीक शिक्षक रतन लाल जाट , महेश कुमार भट्ट, द्विपीका सरूपरिया, मनीष कुमार उपस्थित रहे।