Invalid slider ID or alias.

भदेसर/भादसोड़ा-आजादी की गौरव यात्रा भादसोडा कस्बें में भव्य स्वागत किया।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर/भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

भादसोड़ा।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उत्सव के अंतर्गत कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा कपासन के स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राज्य मंत्री स्व.भवानी शंकर नंदवाना के स्मारक से शुक्रवार सुबह प्रारंभ होकर दोपहर बाद भादसोड़ा कस्बें में पहुंची। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यह पैदल पद यात्रा कल शाम चित्तौड़गढ़ के अमर अमर ज्योति शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। यह पद यात्रा कुल 75 किलोमीटर की होगी, इस गौरव यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकतर गाड़ियों में बैठकर गौरव यात्रा में शामिल हुए कुछ गिने गिने चुने लोग यात्रा में चल रहे थे साथ ही सूचना के अभाव अभाव में कई कांग्रेस के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता नदारद दिखे।
इस अवसर पर प्रधान भैरुलाल चौधरी, यात्रा के जिला संयोजक डॉ. ललित बोरीवाल के सानिध्य मे भादसोडा राजीव गांधी आई टी सेन्टर से कस्बे सदर बाजार होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी। सांवलिया जी प्राकृतिक स्थल पहुंचकर संपन्न हुई इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत के नारे लगाते हुए पैदल चल रहे थें। गौरव यात्रा भादसोड़ा गांव में रात्रि विश्राम करेगी। शनिवार सुबह वहां से यात्रा शुरू होकर विभिन्न गांवों से होती हुई चित्तौड़गढ़ विधान सभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। चित्तौड़गढ़ स्थित अमर अमर ज्योति शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत सरपंच शंभू सुथार संग्राम सिंह मदन खटीक सहित कई सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ इस गौरव यात्रा में भादसोडा थानाधिकारी रविंद्र सैन पुलिस का जाप्ता चल रहा था।

Don`t copy text!