वीरधरा न्यूज़।बौंली/ सवाई माधोपुर@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा की जा रही शक्ति का असर अब जिले के विभिन्न थानों में नजर आने लगा है। बौंली पुलिस ने विभिन्न दर्ज मामलों में फरार चल रहे नो आरोपियों को 2 दिन में कड़ी मेहनत कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बौंली सर्किल इंस्पेक्टर किशन मीणा ने बताया कि एसपी सुनील कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत 17 माह से फरार चल रहे बजरी चोरी के दर्ज मामले में रामराज मीणा निवासी समेल, मुकेश मीणा निवासी विराजपूरा, गंगाराम मीणा निवासी झापदा व विश्राम मीणा निवासी विराजपूरा को गिरफ्तार किया गया है। एवं बहादुर सिंह मीणा के अपहरण व मारपीट के दर्ज मामले में नमो नारायण वैष्णव, दिलखुश उर्फ प्रधान, नवल किशोर निवासी घटानेनवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध बजरी परिवहन करते डिडवाड़ी व हरषौता के मध्य एमबी एक्ट में जप्त कर चालक भागचंद गुर्जर निवासी बागडोली को गिरफ्तार किया गया है। बौंली नगर के सदर बाजार में नवल किशोर सोनी की दुकान में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के आरोपी दौलत सिंह नट निवासी लोधीपुरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने मंगलवार को आरोपी को माल बरामदगी के लिए पुलिस को पीसी रिमांड कर दिया है।