Invalid slider ID or alias.

सोलर पैनल लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य मास्टरमाइंड दोनो आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। सोलर पैनल लगाने के नाम पर 26 लाख से अधिक रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड दो आरोपियों को गंगरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने गंगरार क्षेत्र के लगभग 14 ग्राहकों का सोलर पैनल का आर्डर लेकर उनसे 26 लाख 96 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इसी वर्ष अप्रैल माह में प्रार्थी स्टेशन गंगरार निवासी लियाकत अली पिता अब्दुल लतीफ मंसूरी को विश्वास में लेकर 14 व्यक्तियों के सोलर पैनल का ऑर्डर लेकर मुख्य मास्टरमाइंड सहित तीनों आरोपियों ने ग्राहकों से लगभग 27 लाख रुपए की मामले में ठगी की। जिसमें शेष रहे दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गंगरार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला भीलवाड़ा थाना रायला के गांव पारलिया खेड़ा के निवासी अभियुक्त फारुख पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी, ईशाक पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी एवं शाहपुरा थाना के गांव रूपपुरा निवासी जाकिर पिता मिट्ठू मास्टर मंसूरी द्वारा प्रार्थी स्टेशन गंगरार निवासी लियाकत अली पिता अब्दुल लतीफ मंसूरी को झांसे में लेकर पहले 5-7 ग्राहकों को सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर रुपए लेकर उन्हें सोलर सिस्टम उपलब्ध कराए गए। इसी विश्वास में आकर प्रार्थी लियाकत अली ने गंगरार क्षेत्र के ही और नए ग्राहकों को सोलर पैनल लगाने का विश्वास तीनों आरोपियों द्वारा देकर ग्राहकों से लागत मूल्य लेकर अपने बैंक अकाउंट के चेक ग्राहकों के नाम से भरकर दे दिये। आरोपी सोलर पैनल लगाने के आए दिन बहाने बनाते रहे और समय से समय देते रहे। काफी समय निकलने के बाद ग्राहको ने प्रार्थी को परेशान  करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कुल 14 ग्राहकों का सोलर सिस्टम लगाने के ऑर्डर लेकर उनसे 26 लाख 96 हजार रुपये एडवांस ले लिए और 9 ग्राहकों में इसके बदले अपने चेक दे दिए और 5 ग्राहकों को बाद में चेक देने की बात कहकर रुपये ऐंठ लिए।

थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निर्देश पर थाना प्रभारी गंगरार लक्ष्मी लाल मीणा उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के सहायक उपनिरीक्षक धूडाराम व पुलिस जाब्ता की एक टीम तैयार कर प्रकरण में शेष फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। सूत्रों से पता चला कि दोनों आरोपी फारूक मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी व मोहम्मद इशाक उर्फ सोनू पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी को केंद्रीय कारागार अजमेर में निरुद्ध है। जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय गंगरार में पेश किया जहां से उनका 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा सोलर ऊर्जा पैनल लगाने के नाम पर लोगों से एडवांस रुपये ले रुपयों को खुर्दपुर कर देना व पैनल नहीं लगाना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के अन्य जिलों में भी प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

उल्लेखनीय है कि मामले में आरोपी भीलवाड़ा जिला थाना शाहपुरा के गांव रूपपुरा निवासी जाकिर पिता मिट्ठू जी मास्टर मंसूरी को पूर्व में 12 मई को गिरफ्तार कर उससे 2 लाख रुपये की रिकवरी कर ली गई है।

Don`t copy text!