Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मायरा में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में – भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए, विद्युत मंत्रालय ने एवीवीएनएल के साथ मिलकर राजस्थान के चित्तोडगढ़ जिले के मायरा रुण्डेश्वर महादेव में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन किया। बिजली महोत्सव का उद्धेश्य राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का जश्न मनाने और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में किया जा रहा है।

कुछ प्रमुख आकर्षण इस प्रकार रहे हैं-
उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,00,000 मेगावाट हो गई है जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है।
जिसकी बदौलत भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है।
लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार सीमा तक भारत दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष रतन डाँगी ठिकरिया, भँवर सिंह खरडी बावड़ी, अरनिया सरपँच सीता देवी जाट, सरपँच प्रतिनिधि कालुराम जाट, सरपँच अजय चौधरी, कन्हैयालाल मेघवाल, पसस गोपाल कुमावत, कुकालाल डाँगी, ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, सहनवा सरपंच भेरूलाल सुथार, हुक्मीचंद चोपड़ा आदि इसके अतिरिक्त एवीवीएनएल की तरफ से अधीक्षण अभियंता नासिर हुसैन मंसूरी, टीए टू एसई राजकुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह अत्रि, सहायक अभियंता सावा सत्यनारायण आमेरिया, अधिशासी अभियंता निम्बाहेड़ा प्रेमचंद बैरवा, सहायक अभियंता बस्सी दीपक मेघवाल, सहायक अभियंता चित्तोड़गढ़ शहर राकेश बसवाल, डीजीएम अशोक कुमार, सहित कनिष्ठ अभियंता प्रशांत कुमार सिंह, रवि शंकर सिह सहित विभाग के समस्त पदाधिकारी मोजुद रहे।

खुद मेजबान ही नही रहे उपस्थित

कार्यक्रम के आयोजक के रूप में एवीवीएनएल ओर जिला कलेक्टर थे जिसमें एवीवीएनएल के सभी अधिकारी मोजुद रहें लेकिन स्वयं जिला कलेक्टर ही अनुपस्थित रहे, जिनका कार्यक्रम में अंतिम समय तक इंतजार रहा।
इधर राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ओर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ के भी अतिथियों के रूप में निमंत्रण कार्ड में नाम होने के बावजूद अनुपस्थिति रही जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ओर अधिकारियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला।
आगंतुकों और मेहमानों का विभाग की ओर से मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।

Don`t copy text!