Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-अफीम नीति को लेकर किसान संघ ने उपखंड अधिकारी को वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

——————————
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निंबाहेड़ा । भारतीय किसान संघ इकाई निम्बाहेड़ा ने वित्तमंत्री भारत सरकार के नाम उपखंड अधिकारी निम्बाहेड़ा को जिला बीज प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय, निम्बाहेड़ा तहसील प्रभारी एवम तहसील अध्यक्ष सीताराम गायरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। तहसील के जैविक प्रमुख गोविंद गायरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अफीम कृषि में सीपीएस पद्दति को खत्म करने की मांग की क्योंकि चीरा पद्दति से गांवों के गरीब वर्ग को भी रोजगार उपलब्ध होता है। किसान अफीम की कृषि से शीघ्र निवृत हो जाता है जबकि सीपीएस पद्दति से अन्य फसल कार्य व अफीम की रखवाली करना कठिन होता है और रात में चोर व हथियारबंद लुटेरों का भय बना रहता है। कृषक टिनोपाल पोस्तदाना तैयार नही कर पाएगा। धारा 8/29 देश के कानून से ख़त्म हो इसका पुलिस विभाग द्वारा अवैध वसूली की जाती है।
इस अवसर पर संरक्षक सागर मल सालेचा,उपाध्यक्ष गोपाल गायरी, मण्डी प्रमुख ताराचंद कछावा, तहसील मंत्री मोहन प्रजापत, पूर्व सरपंच गोपाल धाकड़,तहसील अध्यक्ष शौकीन धाकड़,पूर्व प्रांत युवा प्रमुख पुष्कर शर्मा,राधेश्याम सुथार कनेरा,भेरूलाल रेगर,राधेश्याम धाकड़, विनोद रेगर,बंशीलाल माली, कालूराम बग्गड,अमरचंद बग्गड, केशूराम संगीतला,भेरू लाल संगीतला बांगेड़ा, लक्ष्मी लाल मेनारिया माध्या खेडी, ओमप्रकाश गायरी,सागर मीणा, कैलाश मीणा,जुन्डालाल मेघवाल, बगदीराम मेघवाल गादोला जगदीश पालीवाल,रमेश मेघवाल अरनियाँ जोशी सहित विभिन्न गाँवों के किसान उपस्थित थे।

Don`t copy text!