वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। पंचायत समिति सभागार में बुधवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक 12:15 बजे उपखण्ड अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने एजेंडे के सभी बिंदुओ पर विस्तार से समझाया एंव सूचना समय पर सम्प्रेषण करने, गतिविधि को विद्यालय में प्रभावी रूप से संचालित कर शाला दर्पण पर ऑनलाइन फीडिग करना, फ़ोटो अपलोड करने के निर्देश दिए।
स्कॉउट की जम्बूरी के बारे में सुरेश चंद्र शर्मा, पोषाहार एंव बाल गोपाल योजना के बारे में सीबीएओ साहेब एंव श्री राजेन्द्र जी, ग्रामीण ओलम्पिक के बारे में अनिल टेलर तथा एस एन ए एकाउंट एंव अक्षय राशि के बारे में विवेक एलिस ने, नई शिक्षा नीति एंव राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम पर श्याम सिंह ने, नव भारत साक्षर कार्यक्रम के बारे में जगदीश चंद्र रेगर ने विस्तार से समझाया। उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने जिंदल ग्रुप के एमडी राजेन्द्र गौड़, एमडी वैष्णव, पराग पटेल द्वारा सभी 26 संभागी पीईईओ को क्लॉथ बैग में 05-05 फलदार पौधे वितरित किये गए ।