Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-प्रभाग सचिव शोभा गुप्ता एवं नगर संगठन जयपुर ने किया अंचल चितौड़ का प्रवास।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।

चितौड़गढ़। सम्भाग राजस्थान के भाग चितौड़गढ़, अंचल चितौड़गढ़ का चार दिवसीय प्रवास सभी 7 संचो में प्रवास रहा, सभी संचो में ग्राम समितियों, संच समितियों ने पुष्प व माल्यार्पण से स्वागत किया गया, वृक्षारोपण सप्ताह में विभिन्न विद्यालयों ग्रामों में वृक्षारोपण किया गया। प्रभाग सचिव शोभा गुप्ता ने संच प्रमुखों, अंचल टीम की बैठक लेकर विद्यालयों की गुणवत्ता, प्रवास, अनुशासन, पर विस्तृत चर्चा की, प्रवास में ग्राम समितियों से अधिक से अधिक जैविक खेती, स्वरोजगार, योग, एवं संस्कार के सम्बन्ध में अपने विचार रखें। नगर संगठन चेप्टर जयपुर सदस्य आर. के. शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष्य में एकल अभियान की महत्ता एवं कार्य पर अपना भावपूर्ण पाथेय दिया। नगर संगठन चेप्टर जयपुर सदस्य अनुज गुप्ता ने पर्यावरण, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, एवं संस्कार के बारे में बिन्दु सहित बडे़ सरल शब्दों में अपने विचार ग्राम समितियों, आचार्यों एवं बच्चों के साथ साझा किये, अंचल समिति अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत ने समितियों से सक्रियता से सहयोग देने की अपील की। अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा प्रवास दौरान साथ रहे।ग्राम स्वराज्य मंच के प्रह्लाद उपाध्याय ने 7 से 13 जुलाई तक मनाये जा रहे वृक्षारोपण पखवाडे़ और आगामी खेलकूद प्रतियोगिता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी रखी।

Don`t copy text!