Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-रावणा राजपूत समाज चित्तौड़गढ़ की बैठक हुई सम्पन्न, रक्तदान शिविर पर की चर्चा।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

 

चित्तौड़गढ़। रावणा राजपूत समाज के युवा जिला अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन समाज के कार्यालय में किया गया जिसमें 15 जुलाई को सांवलिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह सांवराद के छोटे भाई व एबी डोनर संरक्षक मंजीत पाल सिंह सांवराद और राष्ट्रीय संयोजक पहाड़ सिंह कुंडल की मौजूदगी में समाजजन अपना रक्तदान करेंगे।

मीडिया प्रवक्ता योगेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि 15 जुलाई को रावणा राजपूत व सर्व समाज द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व सरपंच लादू सिंह पंवार, रघुवीर सिंह सरपंच अभयपुर, ओंकार सिंह निंबाहेड़ा, नितेश कुमावत, मोहित मीणा, अजय नाथ, पूर्व जिलाध्यक्ष छोटू सिंह हाडा, विक्रम सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष गंगरार कान सिंह गोवलिया, पुष्कर सिंह, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला,  मरमी माता मंदिर जिला महामंत्री प्रकाश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह पंहुना, विजय सिंह करडिया, रतन सिंह गोवलिया, लादु सिंह जावलिया खेड़ा, दिलीप सिंह करथाना, लाल सिंह निंबाहेड़ा, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह बडोली, सुनील सिंह चौहान चंदेरिया, विनोद सिंह, पंकज सिंह, प्रदीप सिंह विरेंद्र सिंह पुठोली, चिकु सिंह, अजय सिंह चित्तौड़गढ़ दुर्ग, महेंद्र सिंह जोगणिया माता बेगूं, नाहर सिंह, पवन सिंह भाटी, कैलाश सिंह मंडफिया, राम सिंह मान्यास सहित समाज संगठन उपस्थित रहा और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का संकल्प लिया‌।

सभी का आभार जिला कोषाध्यक्ष तेज सिंह ऐरा ने किया।

Don`t copy text!