Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक 11 को।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में 11 जुलाई, 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
अधीक्षण अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग ने बताया कि बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालना, जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल संबंध ( FHTC ) के स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की परवसतुसथिति, मिशन के तहत नवीन स्वीकृत योजनाओं, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र , ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल पाइप लाइन से नल कनेक्शन करने व टांका से पेयजल उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के तहत कार्यान्वयन सहायता एजेन्सी (आई.एस.ए.) द्वारा सम्पन्न सपोर्ट गतिविधियों की प्रगति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते खुलवाने. वी . डब्ल्यु . एस . सी . के गठन एवं ग्राम कार्य योजना
(विलेज एक्शन प्लान), डी.ए.पी. (डिस्ट्रीक्ट एक्शन प्लान) , जिला कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन. मिशन की योजनाओं के तहत 10 प्रतिशत जन सहयोग राशि एकत्रण एवं योजना के रख रखाव सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

Don`t copy text!