Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-रविवार को पूरे शरीर की जांचों के शिविर का अंतिम दिन, विप्र समाज के संघठनो ने किया निरीक्षण, हुई स्वास्थ्य पर चर्चा व सम्मान।

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ डेस्क।


भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर में लाभ लेने हेतु रविवार का दिन अंतिम दिन है, इसी के बीच हुए स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम में समाजसेवी उमाशंकर पारीक, विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, लादू लाल व्यास, ओमप्रकाश बच्छ,गोपाल शर्मा,योगेश शर्मा, मनोज शर्मा,मनीष पारीक सहित अन्य अतिथियों के मुख्य आतिथ्य में हुए स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम में जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि अंतिम दिन शिविर में जांचों के लाभ हेतु प्रातः 6 से 11 के मध्य अहिंसा भवन शास्त्रीनगर, मेवाड़ हॉस्पिटल व पटेल नगर के श्रंगी एक्यूप्रेशर सेंटर में भूखे पेट उपस्थित होकर लाभ ले सकते है। रियायत दर में पूरे शरीर की करीब 70 जांचे मात्र एक ब्लड सेम्पल से की जा रही है। इस दौरान आमजन हेतु किये गए सेवा कार्यो हेतु अतिथियों द्वारा विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया सहित हरीश ओझा,गोपी शर्मा,संजय शर्मा,राधेश्याम शर्मा, भगवती लाल शर्मा,लक्ष्मी नारायण व्यास,शरद शुक्ला,करुण शर्मा,विष्णु शर्मा, रविन्द्र गौतम,मधु बाला खंडेलवाल, कल्पना सुल्तानिया, बिंदिया शर्मा,मौसमी ओझा,नीरू चतुर्वेदी, मोनिका ओदिच्य को सम्मानित किया गया इन्ही के साथ सर्व ब्राह्मण महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित,रामपाल शर्मा, बालकृष्ण पाराशर,गोपाल नागर, कुंदन शर्मा, रवि शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया, मंच संचालन विप्र फाउंडेशन के गोपी दादा द्वारा किया गया आभार जताते हुए जांच टीम के सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगो को जांच शिविर के अंतिम दिवस का लाभ लेने का आग्रह किया।

Don`t copy text!