Invalid slider ID or alias.

जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 7 लाख 22 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर आश्रितों एवं घायलों को कुल 7 लाख 22 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
आदेशानुसार बड़ीसादड़ी तहसीलदार की अनुशंषा पर मोहम्मद इकबाल पुत्र नजीर मोहम्मद मन्सूरी निवासी बोहेड़ा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी मयरम बेगम को एक लाख रुपए, शांतिलाल पुत्र प्रेमचन्द्र मेघवाल निवासी कापड़िया खेड़ा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके पिता प्रेमचन्द्र मेघवाल को एक लाख रुपए, रोशनलाल पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी केवलपुरा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी कमली को एक लाख रुपए एवं रामसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी सामरी खेड़ा के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार तहसीलदार भदेसर की अनुशंषा पर पपलीदेवी पत्नी उदयराम निवासी कूंथना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पति उदयराम को एक लाख रुपए, राधेश्याम पुत्र नानूराम नायक निवासी दुर्जनखेड़ा की सडक दुर्घटना में गंभीर घायल व इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी मीराबाई को एक लाख रुपए तथा तहसीलदार गंगरार की अभिसंशा पर दिनेश चन्द्र पुत्र श्री भंवरलाल सालवी निवासी बोलों का सांवता के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपए तथा भाकर पुत्र ज्ञानचन्द निवासी स्टेशन गंगरार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी रानी को को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं तहसीलदार राशमी की अनुशंषा पर सांखली निवासी प्रभुलाल पुत्र देवजी जाट की सड़़क दुर्घटना में गंभीर घायल व इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके पिता देवजी जाट को एक लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

Don`t copy text!