Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने सुदरी में किया प्रगतिशील कृषक के फार्म का अवलोकन

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ग्राम सुदरी (गंगरार) में प्रगतिशील कृषक शम्भू लाल जाट के फार्म पर कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया।

कृषक शम्भू लाल ने खेती की नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके अपनी आमदनी वृद्धि की है। उनके द्वारा संरक्षित खेती प्रणाली के तहत 2 ग्रीन हाउस तैयार कर वर्ष में खीरा की फसल दो बार उगाई जाकर लगभग 120 टन तक उत्पादन लिया जा रहा है। इसी प्रकार सब्जियों के अन्तर्गत मिर्च तथा टमाटर की फसल, बेर का बगीचा स्थापित कर उत्पादन प्राप्त कर रहें है। कृषक मल्चिंग तकनीक, सूक्ष्म सिंचाई, सोलर, सिंचाई पाइप लाइन, माइक्रो स्प्रिंकलर आदि का बेहतरीन उपयोग कर क्षेत्र के किसानों के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
जिला कलक्टर ने कृषक द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए अन्य कृषकों को भी प्रेरित करने हेतु एवं जिले के अन्य किसानों को भी ऐसे किसान के यहां भ्रमण कराने एवं प्रशिक्षण देने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उप निदेशक कृषि (विस्तार) शिवराज जांगिड़, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि उद्यान डॉ. शंकर सिंह राठौड, कृषि अधिकारी डॉ विमल सिंह राजपूत सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!