Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- शहर में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान। दूध, नमकीन और बेकरी उत्पादों के लिए नमूने।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत चित्तौड़गढ में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्रवाई जारी है।

अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग की टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को चित्तौड़गढ शहर में विभिन्न फर्मो का निरीक्षण कर नमूनीकरण आदि कार्यवाही की गयी है।
इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम को मैसर्स चारभुजा ट्रेडर्स गोरव कॉमप्लेक्स के पिछे राणा सांगा बाजार चित्तौड़गढ द्वितीय सैम्पल अन्नपूणा डेयरी पीएनबी बैंक के सामने किला रोड़ चित्तौड़गढ से मिक्स दूध, तृतीय सैमपल मैसर्स् लाजवाब नमकीन ओसवाल धर्मशाला के सामने, कीला रोड़ चित्तौड़गढ से नमकीन व चतुर्थ सैम्पल मैसर्स शिवम बेकरी ओसवाल धर्मशाला के पास कीला रोड़ चित्तौड़गढ से एप्पल ड्रिंक का सैम्पल संग्रहण किया जाकर जॉच हेतु सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाल भिजवा दिये गये है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने हेतु पाबंद किया गया।

Don`t copy text!