Invalid slider ID or alias.

शिकायत पर अरिहंत ज्यूस कॉर्नर पर चित्तौड़गढ़ विभाग द्वारा की गई कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत शनिवार को चित्तौड़गढ़ में जांच एवं निरीक्षण दल द्वारा कार्यवाही की गई।

अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के प्रभावी नमुनीकरण एवं निरीक्षण हेतु चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत शनिवार को चित्तौड़गढ़ में विपिन शर्मा का निरीक्षण करना नमूनीकरण आदि की कार्यवाही की गई।

इसके अंतर्गत सर्वप्रथम मैसर्स भेरुनाथ आइसक्रीम इंदिरा मार्केट, कलेक्ट्रेट चौराहा, चित्तौड़गढ़ से चॉकलेट आइसक्रीम, द्वितीय सैंपल श्री राम फलिहारी शास्त्री नगर, चित्तौड़गढ़ से मीठा दही व तृतीय सैंपल अरिहंत ज्यूस कॉर्नर सतियों का चौक, नेहरू बाजार से सड़े हुए ज्यूस की शिकायत पर मैंगो जूस का नमूना लिया गया व लगभग 10 किलो सड़े हुए आम नष्ट करवाए गए। 10 किलोग्राम सड़ा हुआ पपीता नष्ट कराया गया व खाद्य लाइसेंस बनाने की चेतावनी देते हुए भविष्य में सड़े गले माल व ज्यूस नहीं बेचे जाने हेतु पाबंद किया गया।

इसी प्रकार चतुर्थ नमूना सत्येश ज्यूस प्रताप नगर से वाडीलाल ब्रांड के चॉकलेट फ्लेवर कोण का सैंपल संग्रहण किया जाकर जांच हेतु सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच हेतु लेकर नियमानुसार राज्य केंद्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवा दिए गए हैं।

जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ-सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने हेतु हिदायत दी गई एवं एफएसएसए के तहत फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने हेतु पाबंद किया गया।

Don`t copy text!