Invalid slider ID or alias.

डुंगला-संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सातवें पाटोउत्सव को लेकर शिखर पर ध्वज पताका चढ़ाई।

 

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला। संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सातवा पाटोत्सव का आयोजन हुआ। पाटोत्सव का आयोजन श्रीरामचरित मानस मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। मण्ड़ल के अध्यक्ष सोहन लाल मेनारिया द्वारा  बताया कि आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः भक्तजनों द्वारा  हनुमानजी, भोलेनाथ और राम दरबार का रुद्राभिषेक पण्डित आशीष शर्मा खोड़ीप के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ किया गया। अभिषेक के पश्चात पुजारी द्वारा भगवान को वागा धारण करवाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अच्छी बारिश और सर्वमंगलकमना हेतु  यज्ञ हवन करवाया गया। यज्ञ हवन में 5 जोड़ो ने आहुतियां दी।  हवन कर हनुमान मन्दिर शिखर पर ध्वज पताका एवं ध्वज चढ़ाया गया। ध्वज  चढ़ाने के बाद  पूर्णाहुति की गई। अंत में महाआरती कर प्रसाद  का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मानस मण्डल के अध्यक्ष सोहनलाल मेनारिया के साथ मानस मंडल के सदस्य तथा श्रद्धालु गण ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!