वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बंबोरी। माहेश्वरी समाज बम्बोरी प्रति वर्ष की भाती इस बार भी बुधवार व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी को हर्षोल्लास के साथ महेश नवमी का पर्व मनाया।सुबह से समाज के लोगो द्वारा भगवान महेश की पूजा-अर्चना व शोभायात्रा मे व्यस्त नजर आने लगें। हरीओम भराड़ीया ने बताया की सुबह से ही समाजनो ने अपने-अपने घरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की व शाम के समय सभी समाजवासीयों ने मिलकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची उसके पश्चात भगवान महेश की आरती की। माहेश्वरी समाज बम्बोरी के अध्यक्ष सुनिल भराडीया ने बताया महेश नवमी शोभायात्रा समाज के महिला पुरुषो ने एक समान वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा मे सम्मिलित हुए। साथ ही कहा दो साल कोरोना काल कि यह संकट का दौर गुजरने के बाद इस वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया।कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से आजीविका, व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसके लिए हमें कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को जोडऩा होगा।इसके लिए समाज की ओर से हर संभव सहायता की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फिजूल खर्ची को रोकने की भी अपील की।