Invalid slider ID or alias.

विश्व पर्यावरण दिवस पर कोटा में आयोजित कार्यक्रम में चित्तोड़ की बेटी दिव्या ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी, पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कोटा द्वारा आयोजित साइकिल रैली के बाद हुए कार्यक्रम मे उपस्थित भव्य जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पॉलीथिन की थैलियां हमे व हमारे जल, थल व नभ को अनवरत नुकसान पहुंचा रही है उसे बचाने के लिए हम पॉलीथिन व प्लास्टिक डिस्पोजल के उपयोग को बंध करना है एवं इसकी जगह कपड़े व कागज के बेग को उपयोग में लेने की आदत डालें साथ ही इसे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाये।
साथ ही 1 जुलाई 2022 को सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल पर पूरे भारत मे लगाई जा रही रोक का मन, वचन व कर्म से स्वागत करें ।
दिव्या ने पेड़ो से बीजो को एकत्रित करने व उनका वर्षा ऋतु में पौधारोपण के लिए सदुपयोग करने का भी संन्देश अपने उद्बोदन मे दिया। साथ ही सबको अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका व स्टिकर का निशुल्क वितरण किया।

Don`t copy text!