Invalid slider ID or alias.

जाशमा-शनिदेव मेला महायज्ञ का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।भोपालसागर तहसील के जाशमा स्थित शनि देव मंदिर मंगरा में पांच दिवसीय मेले का पूर्णाहुति महाप्रसाद के बाद हुआ समापन। औघड़ संत प्रताप महाराज की समाधि स्थल एवं शनि देव मंदिर जाशमा में मेले का समापन पूर्णाहुति प्रसाद के बाद हुआ। महंत चेतन दास महाराज के सानिध्य एवं क्षेत्र के गांव के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया। 1 जून से5 जून तक मेले का आयोजन हुआ। जिसमें गणपति स्थापना, अनुष्ठान एवं अखंड रामायण पाठ, भजन संध्या, जल कलश यात्रा, महायज्ञ, पूर्णाहुति प्रसाद का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों संत महात्माओं ने भाग लिया। यह मेला हर वर्ष लगता है परंतु इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुरेश चंद्र धाकड़ विधायक अर्जुन जीनगर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत कपासन प्रधान भेरु लाल जाट मोहनलाल जाट कंवरपुरा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनारिया जिला परिषद प्रतिनिधि रतनलाल पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र गाडरी नारायण लाल बेरवा पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रकाश जाट कैलाश चंद्र सरपंच देवीलाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए जनप्रतिनिधियों ने शनिदेव प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के लिए नलकूप एवं ओपनवेल सड़क निर्माण की घोषणा की।

Don`t copy text!