Invalid slider ID or alias.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर एनवायरमेंट’ को रवाना किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन और राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से ‘रन फॉर एनवायरमेंट’ का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से पर्यावरण संरक्षण जागृति हेतु “पृथ्वी एक है” की थीम पर ‘रन फॉर एनवायरमेंट’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, प्राइवेट बस स्टैंड, सहकार सर्किल होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न संगठनों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गीतेश श्री मालवीय, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों, स्काउट गाइड सहित विभिन्न संगठनों उपस्थित थे। सभी ने पर्यावरण बचाने की शपथ भी लीl

जिला कलक्टर ने किया पौधरोपण

जिला निर्वाचन कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में ईवीएम वेयरहाउस में पौधरोपण किया गया। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने पौधरोपण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रकृति को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी: जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने समस्त जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है- वन सिंगल अर्थ। पानी, हवा सहित जीवन के लिए अन्य मूलभूत आवश्यकताएं हमारी पृथ्वी से ही पूरी होती है। हमारी पृथ्वी और प्रकृति खतरे में हैं इसलिए हम सबका यह दायित्व है कि हम हमारी प्रकृति को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। सभी यह शपथ लें कि हम स्वयं पर्यावरण संरक्षण करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।

Don`t copy text!