वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।ग्राम पंचायत चिकारड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021(फॉलोअप शिविर )का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी के रूप में टीडीआर पन्ना लाल रेगर थे। शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया कि आयोजित शिविर में ग्रामीण जनता के कई प्रकार के कार्य किए गए जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विभाग के कार्मिक उपस्थित थे। राजस्व विभाग के कार्मिकों द्वारा 3 खाताधारकों की खाता दुरुस्ती की गई, 21नामांतरण, 9 पत्थर गढ़ी व सीमा ज्ञान, 35 मूल निवास प्रमाण पत्र एवं 26 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि जारी की जा कर काश्तकारों को राहत प्रदान की गई। आयोजित फॉलोअप शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा 24 पट्टे जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 9 पेंशनरों की पेंशन चालू की गई एवं 6 बच्चों का पालनहार रिन्यूअल कर लाभान्वित किया गया। एक दिव्यांग को व्हीलचेयर वितरित की गई। आयोजना विभाग द्वारा शिविर के दौरान जनाधार नामांकन में एक परिवार नया व 14 में सदस्यों का नाम जोड़ा गया। कृषि विभाग द्वारा 20 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया एवं 40 कृषि साहित्य का वितरण किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी/ तहसीलदार डूंगला, विकास अधिकारी डूंगला,अतिरिक्त विकास अधिकारी डूंगला, नायब तहसीलदार मंगलवाड़, सरपंच चिकारड़ा,नौगांवा, भाटोली गुजरान के साथ सभी ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। आज कैंप में 180 ग्रामीण काश्तकार शिविर स्थल पर उपस्थित हुए।