Invalid slider ID or alias.

भदेसर-नाकोड़ा भैरव भक्ति में भोर तक झूमे श्रोता।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर @ श्री शेलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित भदेसर पार्श्वनाथ जैन मंदिर ध्वजा महोत्सव के आयोजन के तहत मंगलवार रात्रि में नाकोड़ा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुवासरा से आए विधि कारक एवं गायक कलाकार ने अपने टीम के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्ति संध्या में समा बांध दिया। वहीं उपस्थित भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। साथ ही भक्ति संध्या में भक्तगण झूम कर नाचे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि नाकोड़ा भक्ति का आयोजन मंगलवार रात्रि को समता भवन के बाहर स्थित परिसर में किया गया। जिसमें सुवासरा गसोई निवासी संजय छाजेड़ के द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ की गई। भजनों की प्रस्तुति में नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा भैरव देव के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान समाज के अध्यक्ष सागरमल कच्छारा, सोहन लाल गेलडा, सुरेश सरुपरिया द्वारा ध्वजा लाभार्थी मुंबई निवासी राजकुमार मुणोत तथा निशा मुणोत का उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। अंत में भक्त जनों द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ व नाकोड़ा भैरव देव की आरती की गई। आयोजन टीम द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!