वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा
भीलवाड़ा /बनेड़ा। क्षेत्र की घरटा पंचायत के भटेड़ा गांव में स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर कलश स्थापना शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व साडू माता सवाई भोज की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में पंच दिवसीय विष्णु महायज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को यजमानों द्वारा पुर्णाहुतियां दी गई। श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास महाराज नरसिंह द्वारा खामोर की अध्यक्षता में तथा श्री श्री 108 श्री रामप्रिय दास जी महाराज (वृंदावन) सवाई भोज के महंत श्री श्री 108 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहे विष्णु महायज्ञ में शनिवार को प्रधान कुंड के यजमान सोहन लाल माली ने यज्ञचार्य आनंद व्यास कृपा शास्त्री के निर्देशन में विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के पश्चात महायज्ञ में 71जोड़ो ने पुर्णहुति दी गई। यज्ञ में मुकेश शास्त्री योगेंद्र शास्त्री गौरव भट्ट आदि ने यजमानों द्वारा हवन कुंड में पुर्णाहुतियां दिलाई गई। मंदिर शिखर पर कलश चढ़ाने के लिए बोली 13 लाख 51 हजार 101₹ स्वर्गीय हरदेव गुर्जर के नाम लगी। जिससे बढ़कर प्रधान कुंड के यजमान सोहनलाल माली ने मंदिर पर कलश चढ़ाने के लिए 15 लाख 21हजार 101₹ बोली लगाई। और मंदिर के लिए 5 बीघा 9 बिस्वा भूमि दान करने की घोषणा भी की। महायज्ञ के समापन समारोह में अजमेर मंडल व मेवाड़ मंडल के साधु संतों का संगम हुआ। अभिजीत मुहूर्त में मंदिर शिखर पर कलश चढ़ाया गया। और मंदिर परिसर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व साडू माता व सवाई भोज की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान पुरा मंदिर परिसर श्री देवनारायण के जयकारों से गूंज उठा। महायज्ञ के समापन में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें महायज्ञ में पधारे सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में साधु संतों को आयोजन कमेटी द्वारा महंतों को 4100 – 4100₹ भेंट राशि देकर विदाई दी गई।