Invalid slider ID or alias.

बम्बोरी- 11 केवी तार टूटने से वन विभाग में लगी आग।

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।

बम्बोरी। छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय के बम्बोरी गाँव के वन विभाग में 11kv विद्युत लाइन का तार टूटने से विद्युत पोल के नीचे आग लग गई। नीचे सूखी घास होने के कारण आग आसपास तेजी से फैल गई।गनीमत रही कि प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी ।आग की सूचना मिलने पर तत्काल विद्युत विभाग की पूरी टीम और सोशल मीडिया पर आग कि खबर नरेगा मैट को मिली सूचना मिलते ही तुरंत नरेगा कुछ मजदूरों को लेकर मौके पर भेजे। मोके पर पहुँचे मजदूरों ने अपने स्तर पर आग पर काबू किया।
इस दौरान वन विभाग चौकीदार हिम्मत सिंह, प्रहलाद वैष्णव,सुनील सालवी,प्रेम सिंह राजपूत,अरुण प्रजापत, मोतीलाल चौहान ने आग को अपने स्तर पर काबू किया।

Don`t copy text!