Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-भव्य रूप से स्वराज 75 आयोजन समिति मनायेगा महाराणा प्रताप जयंती।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्वराज 75 आयोजन समिति के सदस्य मुकेश नाहटा ने बताया कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसी कड़ी में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जो कि स्वतंत्रता के महान योद्धा रहे उनकी जन्म जयंती भव्य तरीके से मने इस हेतु एक बैठक भूपाल राजपूत छात्रावास में विभिन्न राजपूत संगठनों के साथ स्वराज 75 समिति के सदस्यों की हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जयंती पर प्रखण्ड स्तर पर किये जा रहे रक्तदान शिविर में स्वराज 75 का सहयोग करेगे व महाराणा प्रताप की मूर्ति पर 750 किग्रा का पंचामृत बना कर सर्वसमाज द्वारा अभिषेक किया जाएगा। होने वाले विशाल सभा में सभी समाज भाग लें इसकी युद्ध स्तर पर तैयारी की गई। इसी कड़ी में विभिन्न राजपूत सगठनों व संस्थानों ने कहा कि महाराणा प्रताप एक गौरव का विषय है और बहुत बड़ा यह कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ की भूमि पर होना चाहिये, जिसमें सभी समाज व संगठनो की भागीदारी अवश्य हो।
बैठक में राजपूत समाज के ऋषिराज सिंह, चावण्ड सिंह, दलपतसिंह, भंवर सिंह, गोवर्धनसिंह, रणधीरसिंह बस्सी, नरपतसिंह भाटी, श्यामसिंह हाड़ा, मंगलसिंह खंगारोत, रणजीतसिंह भाटी, कानसिंह सुवावा, लालसिंह अमराणा, भूपेन्द्र सिंह भाटी, निर्मला राठौड़, पुष्पेन्द्र सिंह, चैथपुरा, लक्ष्मणसिंह भाटी, विक्रमसिंह झालरा, तेजपालसिंह खोर, दिलीपसिंह रूद, राजेन्द्र सिंह नारेला, योगेन्द्रपाल सिंह, प्रदीपसिंह नाहरगढ़ के साथ स्वराज 75 आयोजन समिति के संयोजक भूपेन्द्र आचार्य, प्रवीण टांक, धर्मपाल गोयल, नारायण सोनी, मनोज सोनी, मुकेश नाहटा, मुदित मेनारिया आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!