Invalid slider ID or alias.

बुद्ध पूर्णिमा पर गांव की खुशहाली की कामना को लेकर चढ़ाया भोग, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बिजयपुर स्थित बंगला वाला हनुमान जी मंदिर पर वैशाख व बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर गांव की खुशहाली की कामना को लेकर भोग चढ़ाया। इस अवसर पर विभिन्न व्यंजनों व ऋतु फलों से भगवान हनुमान जी को भोग लगा कर मंदिर पुजारी विनोद कुमार पाराशर द्वारा महाआरती की गई व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्यामलाल शर्मा ने कहा कि वैशाख व बुद्ध पूर्णिमा के दिन का शास्त्रों में बहुत महत्व है। इस वैशाख पूर्णिमा के पावन पर्व पर यही कामना करते हैं कि गांव में खुशहाली बनी रहे। यह पर्व महात्मा बुद्ध के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं, उनके कार्यों व उनके व्यक्तित्व को याद कर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेवें।
इस अवसर पर वार्ड पंच राजेंद्र कुमार पाराशर ग्रामवासी राजेंद्र कुमार शर्मा, विपिन शर्मा, प्रकाश चंद सैनी, श्याम धाकड़ बद्री दास वैष्णव, रमेश चंद्र जोशी, बंशी लाल जी मूंदड़ा, कन्हैया लाल धाकड़, गोपाल धाकड़, दिनेश धाकड़, कैलाश धाकड़, गोपी लाल धाकड़, किरण सिंह शक्तावत उपस्थित रहे।

Don`t copy text!