वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@ श्री सूर्य प्रकाश तेली।
कोटडी। तहसील के क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में सक्रिय है पेड़ काटने वाले गिरोह चोरी-छिपे बिला नाम सरकारी निजी जमीनों से कुछ लोग हरे पेड़ों में नीम बबूल खेजड़ी आम गुलमोहर शीशम आदि पेड़ों को मौका देख कर रात को चोरी छिपे कच्चे रास्तों से ले जाते हैं यह काम क्षेत्र में लंबे समय से जारी है ग्रामीणों की मांग है कि पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग तुरंत प्रतिबंध लगाए चोरी छुपे ले जाने वालों, पर कानूनी कार्रवाई हो। हाल ही थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटाई कर ले जा रहे, ट्रैक्टर को अवैध रूप से गीली लकड़ी भर के ले जा रहे राम किशन तेली निवासी नंदराय मरेडा की झोपड़िया को रुकवाया ट्रैक्टर को जप्त कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी सहायक वनपाल कमलेश रेगर का कहना है कि क्षेत्र में देसी बबूल के अलावा किसी भी हरे पेड़ को काटकर परिवहन नहीं कर सकते हैं जबकि कोटडी क्षेत्र में नंदराय पारोली सवाईपुर सहित आसपास के जंगलात व बिला नाम जमीन से रात्रि को अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई होकर परिवहन होता है जिसकी ग्रामीणों ने मांग की है की हरे पेड़ो की अवैध कटाई को वन विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से रोका जाए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।