Invalid slider ID or alias.

निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषणा में संशोधन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के मतदान व मतगणना की तारीखों में संशोधन के साथ ही सूखा दिवस की तारिखों में भी संशोधन किया गया है।

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सरपंच एवं पंच के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा ऎसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्रों में 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया ह़ै। साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा ऎसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्रों में 8 मई को शाम 5 बजे से 10 मई को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 5वीं एंव 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया था। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के मतदान मंगलवार 10 मई को, मतगणना बुधवार 11 मई और उपप्रधान के चुनाव गुरूवार 12 मई को होंगे। इसी प्रकार सरपंच एवं पंच के मतदान शनिवार 7 मई, मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद 7 मई को ही और उप सरपंच के चुनाव रविवार 8 मई को होंगे।

Don`t copy text!