Invalid slider ID or alias.

शहर की सड़कों की बदलेगी सूरत 7 करोड़ की लागत से 25 किलोमीटर सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत चित्तौड़गढ़ शहर में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और रीकारपेन्टिंग से शहर की सड़कों की सूरत बदलने वाली है। इससे आमजन का सफर सुगम होने के साथ ही शहर की सड़कों को नई पहचान मिलेगी। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बजट घोषणा के तहत शहर में सड़कों के प्रस्ताव पर चर्चा की। कलक्टर ने बैठक के बाद गांधीनगर क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर परिषद अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नगर परिषद भी साथ थे। बैठक में बजट घोषणा अनुसार बनाई जाने वाली सड़कों पर चर्चा की गई तथा चित्तौड़गढ़ शहर में बजट घोषणा के तहत बनने वाली 25 किलोमीटर सड़कों में से कुछ सड़कों का तकनीकी अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण भी किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार जल्द ही सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में जिले की नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!