Invalid slider ID or alias.

जनभावना को ध्यान में रखते हुए सुभाष कॉलोनी से शराब की दुकान का होगा स्थान निर्धारणः जिला कलक्टर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। शहर के वार्ड नं. 18 में डाइट रोड, सुभाष कॉलोनी स्थित एक शराब की दुकान को लेकर कॉलोनी वासियों की शिकायत पर कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गुरुवार को मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। कलक्टर पोसवाल ने कॉलोनी वासियों से शराब की दुकान की वजह से हो रही परेशानियों की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी फैसला किया जाएगा। इस दौरान कलक्टर पोसवाल ने पैदल ही कॉलोनी में घुसकर क्षेत्रवासियों से बात की।

*कॉलोनी वासियों ने कलक्टर की सादगी को सराहा*

स्थानीय महिलाओं ने कलक्टर पोसवाल को बताया कि रिहायशी इलाके में शराब की दुकान से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। कलक्टर ने पूरी तसल्ली के साथ महिलाओं की बात को सुना और कहा कि सरकार की मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है और यही वजह है कि मैं आप सबके बीच आपकी परेशानी को समझने आया हूं। कॉलोनीवासियों ने कलक्टर की सादगी को सराहते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान आबकारी और नगर परिषद के अधिकारी भी साथ थे।

Don`t copy text!