Invalid slider ID or alias.

कोटड़ी-जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटना के विरोध में दिया भाजपा मंडल कोटडी ने ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।कोटडी @ श्री सूर्य प्रकाश तेली।

कोटड़ी। भाजपा मंडल में जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया इसमें बताया गया है कि राजस्थान में वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति से संप्रदायिक वैमनस्यता फैल रहा है इसका परिणाम पहले करौली तत्पश्चात जोधपुर में सामने आया है जोधपुर शहर में सोमवार दिनांक 2.5.2022 रात को जालोरी गेट चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिरसा की प्रतिमा और उसके चारों और अराजक तत्वों ने इस्लामीक़ झंडे गाड़ दिए हैं और भगवान परशुराम जी की जयंती को लेकर लगाए गए केसरिया झंडे हटा दिए गए इस दौरान अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की लाठी-डंडों से हमला किया जिससे आमजन सहित कई पुलिसकर्मी पत्रकारों को भी चोटें आई हैं अराजक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर माहौल खराब करने का षड्यंत्र रचा गया है ज्ञापन में कहा गया कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच हो एवं राज्यपाल स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें ताकि प्रदेश में शांति स्थापित हो इसी सांप्रदायिक घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
ज्ञापन देने के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद सेन, बीजेपी जिला प्रतिनिधि सुदर्शन गाड़ोदिया, कैलाश तिवारी, पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानीया, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र तेली बनवारी शर्मा, सत्यनारायण तेली, धर्मचंद जीनगर , ओम सुवालका, अभय सिंह, राघव आचार्य सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!