चामटीखेड़ा चौराहा पर वाटर कूलर स्थापित किया, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया सर्वेश्वर जलमंदिर का शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भीषण गर्मी में यदि मनुष्य को ठंडा पानी पीने को मिल जाता हैं तो उसकी आत्मा तृप्त हो जाती हैं।इसी भावना से सर्वजन हिताय स्थानीय चामटीखेड़ा चौराहा पर दिनांक 27 अप्रेल को ठंडे जल की उपलब्धता हेतु आरओ सहित वाटर कूलर स्थापित किया गया। संयोजक संदीप लढ़ा ने बताया कि लक्ष्मी इंडिया फिनलीजकेप प्रा.लि.के सौजन्य से स्थापित वाटरकूलर का संचालन व रखरखाव स्व. आशादेवी लढ़ा की स्मृति में विनोद लढ़ा द्वारा किया जायेगा। इस सर्वेश्वर जलमंदिर का शुभारंभ पूर्व विधायक राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया।अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि रामायण मंडल के संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड तथा माहेश्वरी सेवा समिति सेतुमार्ग चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष बालमुकुन्द सोमानी थे।
उदघाटन के समय रमेशनाथ योगी, धर्मेंद्र मूंदड़ा, अमित सोमानी, कृष्ण गोपाल गदिया, बसंतीलाल वेद, अनिल सोनी, गोविंद जटिया, सुरेंद्र काबरा, राजेश सोनी, अमित हेड़ा, राजेश धूत, बद्री काबरा, गौरव चेचाणी, शिवनारायण डाड, प्रदीप शर्मा, भूपेन्द्र काबरा, दिलीप पांडिया, दीपक सोनी, महेश टेलर, मनोज लढ़ा, राजेश कोठारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।