Invalid slider ID or alias.

आदित्य सीमेंट सीएसआर द्वारा बड़ का अमराना विद्यालय में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आदित्य सीमेंट सीएसओ के द्वारा बहुउद्देशीय योजनाओं का शुभारंभ 20 अप्रैल बुधवार को कंपनी अपने सीएसआर के माध्यम से ग्राम बड़ का अमराना विद्यालय में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता लाना है। लैब का उद्घाटन पूनम गुप्ता, संध्या सिंह और क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत लीला जाट विद्यालय संस्था प्रधान द्वारा किया गया। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य ने स्मार्टलैब बनाने की भी इच्छा जाहिर की और कंप्यूटर लैब के लिए सीएसआर के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। इस परीयोजना को देखकर स्कूली बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। इस उद्घाटन समारोह उपरांत मंजू गुप्ता एवं सभी लेडीज क्लब सदस्यों ने आर सेंटर में लाडो स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित अपना वाशिंग पाउडर का भी उद्घाटन किया और महिलाओं को आगे निरंतर बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
साथ ही ड्राइविंग प्रशिक्षण लिए हुए युवाओं को भी सर्टिफिकेट वितरण किए। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा गर्भवती महिलाओं को भी पोषक आहार पॉकेट का वितरण किया गया। सीएसआर टीम द्वारा इको पार्क का उद्घाटन पूनम गुप्ता एवं लेडीज क्लब सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर किया। इस कार्यक्रम में सीएसआर टीम के सभी सदस्यों ने एक सफल एवं सोचबुज टीम का परिचय देते हुए प्रोग्राम की योजना इसकी क्रियान्वयन एवं संचालन सफलतापूर्वक किया गया। और इसके लिए गुप्ता एवं सिंह लेडीज क्लब सदस्य एवं विभागाध्यक्ष विजय सिंह ने टीम के सभी सदस्यों का प्रशंसा एवं धन्यवाद किया।

Don`t copy text!