जीव प्रेमी कर रहे मुख बधिर पशुओं के लिए पानी की टंकीयां वितरित पिछले 3 वर्षों में की 200 टंकीया वितरित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जब कोरोना काल में भीषण गर्मी के समय मुक बधिर पशुओं के लिए हर गली मोहल्ले में लोगों ने पानी की टँकीया भरकर मुक बधिर जीवो की प्यास बुझाई इसी प्रकार इस वर्ष गो प्रेमी दीपक जैन रुद ने 50 टंकीया वितरित करने का लक्ष्य बनाया।
रुद ने बताया कि टंकी का वितरण करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मैसेज का पता चल रहा है जिससे सेवा का मौका पाने के लिए टंकी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क दी जा रही है कि टंकियां का फार्म भर कर शपथ दिलाई जा रही है नियमित रूप से साफ सफाई करके पानी भरना। अक्सर कॉलोनियों में पशुओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है उस में पशुओं को काफी सहूलियत प्रदान होगी।
गो प्रेमी दीपक जैन रुद ने बताया कि अभी तक 30 टंकीया वितरित की जा चुकी है शेष टंकीया 25 तारिख तक वितरित की जाएगी।