वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान के जिला पदाधिकारियों ने इस प्रदेश अधिवेशन में भाग लिया और अपने अपने जिलों में किये गये कार्यों का सालाना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वरिष्ठतम अधिकारी अतिरिक्त निदेशक सुजस अलका सक्सेना थी जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सुमन भटनागर एवं प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जौहरी व शुचिता जौहरी थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चित्रगुप्त भगवान के सामने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही श्री चित्रगुप्त वंदना के साथ किया गया तत्पश्चात परिचय सत्र में सभी शामिल प्रतिभागियों द्वारा अपना-अपना परिचय मंचासीन अतिथियों को दिया गया एवं स्वागत सत्र में सभी आगन्तुकों का ऊपरणा ओढ़ा एवं स्नेह स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अलका जी द्वारा अपने उदबोधन में नारी कोमल है कमजोर नहीं का संदेश दिया साथ ही नारी की तरक्की में ससुराल में मिलने वाले सहयोग की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया जिसका समर्थन प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना के द्वारा भी अपने उदबोधन में करते हुए परिवार का सहयोग सर्वोपरि बताया
अधिवेशन में सभी जिलों द्वारा किए गये कार्यों का वीडियो प्रजेंटेशन महिला प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रस्तुत किया गया एंव बताया कि कोरोना काल के बाद यह उनका सभी प्रदेश पदाधिकारीगणो के साथ मिलने का प्रथम प्रयास था जो सभी के सहयोग से सफल रहा है एंव अब शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मेघना श्रीवास्तव की भावना के अनुरूप राजस्थान मे राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों के निर्देशन एंव सानिध्य में अधिवेशन आहूत किया जायेगा जिसे सभी उपस्थित चित्रांशी बहनों ने करतल ध्वनि के साथ सहमति दी।
शब्दों के जादूगर ओर मधुर स्वभाव वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी कुलदीप माथुर मुख्य प्रकोष्ठ अभाकाम प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में अपने उदबोधन के साथ गाये गीत कभी अलविदा ना कहना ने सभी को भावुक कर दिया साथ ही माथुर द्वारा आगामी 12 जुन व अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों हेतु भी सभी महिला वृंद को आमंत्रित किया गया एवं सकारात्मक सहयोग चाहा गया जिसे सभी उपस्थित चित्रांशी बहनों ने आदर पूर्वक करतल ध्वनि के साथ स्वीकार किया। उदबोधन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन भटनागर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसी प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर किये जाने की आवश्यकता बतायी एवं उनका सहयोग सदैव देने का वचन दिया प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जौहरी ने अपनी अर्धांगनी शुचिता जौहरी के साथ ना कजरे की धार गीत गाकर समां बांध दिया और महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किये गये इस अधिवेशन की जमकर सराहना की कार्यक्रम में चार साल की उम्र में इंडिया बुक एवं एशिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली मनु श्री सक्सेना को अमेजिंग किड अवार्ड तथा 15 वर्ष से अधिक लगातार निराश्रित श्वानों को भोजन, ईलाज उपलब्ध करा सेवा करने वाली सुश्री नन्दिनी माथुर को जीव दया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा भी एक से एक गीत, संगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दे कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए तत्पश्चात सानंद स्नेह भोज के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जयपुर से मीरा सक्सेना, मानसी सक्सेना, रोज़ी सक्सेना, भार्गवी जगदारी,वत्सला सक्सेना, ऋचा सक्सेना, रीना प्रधान, ज्योती सक्सेना, अंजू माथुर,पूजा सक्सेना, संगीता सक्सेना, जया भटनागर, शैफाली जगदारी सीकर से गरिमा सक्सेना, अंशु सक्सेना, अनीता माथुर, शुभारानी माथुर जोधपुर से मनीषा माथुर, निमिता माथुर चित्तौड़गढ़ से नुपुर माथुर, शानू सक्सेना, आशा माथुर, झालावाड़ से रेखा सक्सेना, रजनी सक्सेना बीकानेर से सीमा माथुर, प्रीति माथुर, अंजू माथुर, उपासना माथुर, राधा माथुर सहित प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेणू सक्सेना, प्रदेश संगठन मंत्री सुशीला सक्सेना व कोटा से प्रदेश सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ एवं युवा प्रदेश महामंत्री मयूर सक्सेना ने भी शिरकत की।