Invalid slider ID or alias.

मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास एवं सदस्य महेश गोयल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, बैठक ली।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास एवं सदस्य महेश गोयल (रिटायर्ड आईपीएस) मंगलवार को चितौड़गढ़ पहुंचें। उन्होंने दोपहर में जिला चिकित्सालय चित्तौडगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न प्रभागों को देखा और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास एवं सदस्य महेश गोयल ने सर्जिकल वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कई मरीजों से भी बात की एवं चिकित्सा सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। पीएम्ओ डॉ दिनेश वैष्णव ने चिकित्सालय में हो रहे विभिन्न कार्य एवं आगामी प्लान से अवगत कराया। इस दौरान एडीजे भानु कुमार, सीजेएम उदय सिंह, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे। आयोग से रजिस्ट्रार शैलेन्द्र व्यास, निजी सचिव राजीव शर्मा, गनपत शर्मा, महेश पारीख भी उपस्थित रहे।

आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास एवं सदस्य महेश गोयल (रिटायर्ड आईपीएस) ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मानवाधिकार सम्बन्धी मुद्दों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला एवं सेशन जज ओमी पुरोहित, एसपी प्रीति जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने अधिकारियों से कहा कि मानवाधिकार आयोग से आने वाले पत्रों का सभी अधिकारी समय पर जवाब दें एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि जिले के समस्त विभागों द्वारा आयोगों से प्राप्त होने वाले पत्रों को गंभीरता से लिया जा रहा है एवं आगे भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोगों को आवश्यक रिपोर्ट समय से भेजी जाए। बैठक में एसपी प्रीति जैन से आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने आपराधिक गतिविधियों और मानवाधिकारों को लेकर चर्चा की। बैठक में जिला परिषद सीईओ (आईएएस) अपर्णा गुप्ता, उप वन संरक्षक सुगना राम जाट, उप वन संरक्षक (वन्य जीव) टी मोहन राज, एडीएम रतन कुमार स्वामी, यूआईटी सचिव सी डी चारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार को करेंगे जनसुनवाई

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास एवं सदस्य महेश गोयल (रिटायर्ड आईपीएस) बुधवार को प्रातः 10:30 बजे सर्किट हाउस में “मानवाधिकार आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई करेंगे एवं आयोग में लम्बित पत्रावलियों के संबंध में सुनवाई करेंगे। बैठक में सम्बन्धी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Don`t copy text!