Invalid slider ID or alias.

मेडिकल कॉलेज का जल्द विज़िट करेगी नेशनल मेडिकल काउंसिल राज्य मंत्री जाड़ावत और जिला कलक्टर ने ली बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित ग्रामीण विकास सभागार में नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रगति के साथ-साथ राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष (राज्य मंत्री) सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, सभापति संदीप शर्मा, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने मेडिकल कॉलेज सम्बन्धी कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, क्योंकि इसी सत्र में इसकी शुरुआत की जानी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नेशनल मेडिकल काउंसिल की विजिट मेडिकल कॉलेज में होनी है, ऐसे में शीघ्र कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य ज़िम्मेदारी के साथ पूरा करें। जाड़ावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कार्य को सभी अपनी टॉप प्रायोरिटी पर रखें। प्रतिदिन स्टेट से निर्माण कार्य की मोनिटरिंग की जा रही है।
आरएमआरएस की बैठक में जाड़ावत ने किसी भी जरूरतमंद मरीज़ को आवश्यक होने पर जिला चिकित्सालय में ही सोनोग्राफी करने एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना से सभी को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में एमसीएच विंग में डक्टिंग सिस्टम रिपेयर, सामान्य चिकित्सालय के समस्त वार्ड में एयर कूलर लगवाए जाने, चिकित्सालय में दंत एक्स रे हेतु आरवीजी मशीन क्रय करने, जिला चिकित्सालय में समस्त वार्ड एवं विभाग में फर्नीचर मरीजों के बेड और अन्य पेंट का कार्य, मेडिकल वार्ड एवं सर्जरिकल वार्ड में भरत मरीजों के परिजनों हेतु वेटिंग एरिया का निर्माण कार्य, एमसीएच विंग की बाहरी दिवार पर रंग रोगन कार्य, चिकित्सालय परिसर में सोलर रोड लाईट लगवाने, चिकित्सालय बिजली कार्य हेतु दस डिप्लोमा धारी कार्मिक रखे जाने, चिकित्सालय में किए गए विभिन्न एनआईबी 01 से अधिक निविदाओं प्रिंटिंग, स्टेशनरी, कैंटीन आदि का अनुमोदन आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में पीपीपी मोड पर संचालित हिमोडायलिसिस यूनिट, चिकित्सालय परिसर के अन्दर की सड़क का डामरीकरण, अन्दर ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट चलाए जाने हेतु ओपरेशन कोस्ट के राशि की आवश्यकता, जिला चिकित्सालय में संचालित दुकानों की वर्तमान किराए की स्थिति, प्रीपेड एम्बुलेंस व्यवस्था अंतर्गत चिकित्सालय में एम्बुलेंस खड़े किए जाने के नियत स्थान पर इंटर लोकिंग टाइल्स लगवाने, सीवरेज के खराब पानी के संग्रहण हेतु बड़ा अन्दर ग्राउंड टेंक बनवाने, सिविल विंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा साइकेट्रिक वार्ड निर्माण कार्य, मरीजों के लिए चद्दर-कम्बल की माकूल व्यवस्था, रेडियोलोजिस्ट संविदा पर रखे जाने, कोटेज की संख्या बढाने, कोटेज में सुविधा विस्तार, चिकित्सालय में केयर टेकर रखने, सभी लिफ्ट चौबिस घंटे चालु रखे जाने, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, चिकित्सालय में नियमित सफाई कार्य आदि पर चर्चा कर विचार विमर्श किया एवं आवश्यक निर्णय नियमानुसार लिए गए।

Don`t copy text!